​​दांडेकर और रथ (1971)

अध्यक्षः दांडेकर और रथ।

सिफारिश: गरीबी रेखा को उस व्यय से प्राप्त किया जाना चाहिए, जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रें में प्रतिदिन 2,250 कैलोरी प्रदान करने के लिए पर्याप्त हो।

  • यह आयु और लिंग के आधार पर गरीबी के मापदंडों में भिन्नता का आकलन करते हुए न्यूनतम कैलोरी खपत का वर्णन करता है।