स्लम क्षेत्र का आशय सार्वजनिक भूमि पर अवैध शहरी बस्तियों से है और आमतौर पर यह एक निश्चित अवधि के दौरान निरंतर एवं अनियमित तरीके से विकसित होता है। यहाँ काफी अधिक आबादी निवास करती है।
स्लम क्षेत्र के लिए जिम्मेदार कारक
स्लम क्षेत्र की समस्याएँ
स्लम बस्तियों लिये सरकार की पहल: स्लम क्षेत्र (सुधार और निकासी) अधिनियम, 1956 का उद्देश्य यांत्रिक सुधार या मलिन बस्तियों का पूर्ण उन्मूलन करना है।
बाल्मीकि अम्बेडकर मलिन बस्ती आवास योजना
सरकार के समक्ष चुनौतियाँ