भारत में मलिन बस्तियाँ

स्लम क्षेत्र का आशय सार्वजनिक भूमि पर अवैध शहरी बस्तियों से है और आमतौर पर यह एक निश्चित अवधि के दौरान निरंतर एवं अनियमित तरीके से विकसित होता है। यहाँ काफी अधिक आबादी निवास करती है।

स्लम क्षेत्र के लिए जिम्मेदार कारक

  • अनियंत्रित ग्रामीण-शहरी प्रवास से शहर में भूमि और घर जैसे बुनियादी ढांचे की कमी के कारण स्लम क्षेत्र का विकास
  • झुग्गी बस्तियों के निवासियों की क्रय क्षमता काफी कम होती है जिसके कारण वे शहरों में घर खरीद पाने में सक्षम नहीं होते हैं और उन्हें झुग्गी बस्तियों में रहना पड़ता है।
  • अनियोजित शहरी विकास के कारण अधिकांश शहरों में स्लम क्षेत्रों का निर्माण।
  • खराब शहरी शासन, संसाधनों की कमी, व्यापक भ्रष्टाचार, अनियोजित शहरी आधारभूत संरचना आदि के कारण मलिन बस्तियों का विकास।

स्लम क्षेत्र की समस्याएँ

  • घातक बीमारियों के प्रति काफी संवेदनशील।
  • महिलाओं और बच्चों को वेश्यावृत्ति, भीख मांगने और बाल तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों का सामना करना पड़ता है।
  • स्लम क्षेत्रों में शिक्षा, कानून व्यवस्था और सरकारी सेवाओं के प्रति आधिकारिक उपेक्षा के कारण अपराध काफी अधिक होते हैं।
  • झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले अधिकांश लोग अनौपचारिक क्षेत्र से अपना जीवन यापन करते हैं जो न तो उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है और न ही बेहतर जीवन के लिये पर्याप्त आय उपलब्ध कराता है।

स्लम बस्तियों लिये सरकार की पहल: स्लम क्षेत्र (सुधार और निकासी) अधिनियम, 1956 का उद्देश्य यांत्रिक सुधार या मलिन बस्तियों का पूर्ण उन्मूलन करना है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराना

बाल्मीकि अम्बेडकर मलिन बस्ती आवास योजना

  • जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) के अंतर्गत शहरी गरीबों को बुनियादी सेवाएँ प्रदान करने का लक्ष्य
  • शहरी गरीबों के आवास के लिए ब्याज सब्सिडी योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों को मकान खरीदने या निर्माण करने के लिए ब्याज सब्सिडी के प्रावधान

सरकार के समक्ष चुनौतियाँ

  • व्यापक नीति का अभाव, जो मलिन बस्तियों को परिभाषित करता हो तथा साथ ही स्लम-मुक्त शहरों के निर्माण करने की प्रावधान करता हो।
    • झुग्गी-भूमि के स्वामित्व पर सवाल
    • औपचारिक आवास अपर्याप्त
    • शहरों में अतिरिक्त आवास जोड़ने से बुनियादी ढ़ाँचे पर नकारात्मक असर