बी.आर.अंबेडकर के अनुसार जाति प्रथा न केवल श्रम विभाजन की ओर ले जाती है बल्कि श्रमिकों का विभाजन भी करती है। सफाई कर्मचारी जहाँ वे हाथ से मैला ढोने वाले या ‘मैनुअल स्कैवेंजर्स’ (Manual Scavengers), नालों की सफाई करने वाले, कचरा उठाने वाले और सड़कों की सफाई करने वाले के रूप में कार्य करते हैं।
सरकारी प्रयास : मैनुअल स्कैवेंजर्स के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013 ;- मैनुअल स्कैवेंजिंग की प्रथा पर इस अधिनियम तहत प्रतिबंध आरोपित है|
प्रथा का कारण
प्रभाव
सरकारी पहल
आगे की राह