‘‘खाद्य और पोषण सुरक्षा उस समय प्राप्त की जाती है, जब एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए सभी व्यक्तियों द्वारा हर समय पर्याप्त भोजन द्धमात्र, गुणवत्ता, सुरक्षा, सामाजिक-सांस्कृति स्वीकार्यताऋ उपलब्धा हो और उसका संतोषजनक रूप से उपभोग किया जाए। पोषण सुरक्षा = खाद्य सुरक्षा + सभी वर्षों में सभी आबादी के लिए पर्याप्त गुणवत्ता के साथ सभी आवश्यक पोषक तत्व से सम्बन्धित है।
पोषण सुरक्षा की भारत की स्थिति
चुनौतियां
प्रमुख पहल: भोजन की उपलब्धता के लिए
पोषण तक पहुँच हेतु उठाए गए कदम
पोषण सुरक्षा