भारतीय रिजर्व बैंक-डिजिटल भुगतान सूचकांक (Reserve Bank of India – Digital Payments Index (RBI-DPI) ने मार्च 2021- मार्च 2022 के बीच महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रदर्शन किया है।
इसने देश भर में डिजिटल भुगतानों को तेजी से अपनाने और इसके गहन होने का संकेत दिया है।
आधार वर्ष: मार्च 2018 है।
शामिल मानदंड:
भुगतान सक्षमकर्ता (भरांश 25%),
भुगतान अवसंरचना - मांग-पंक्ष कारक (10%),
भुगतान अवसंरचना - आपूर्ति-पक्ष कारक (15%),
भुगतान निष्पादन (45%),
उपभोक्ता केंद्रित (5%)।
ये बैंकिंग आउटलेट्स भौतिक रूप से उपस्थित होते हैं।