दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021

संसद द्वारा दिवाला और शोधन अक्षमता संवहता (संशोधन) विधेयक 2021 पारित किया गया है।

  • इसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से सम्बन्धित दिवाला कार्यवाही का समाधान करने के लिए पूर्व निर्धारित दिवाला समाधान प्रक्रिया के उपयोग को अनुमति प्रदान की गई।
  • इसने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिये 1 करोड़ रुपए तक की चूक के साथ एक वैकल्पिक दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की, जिसे प्री-पैक इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (Pre-pack Insolvency Resolution Process-PIRP) कहा जाता है।