लोन-वुल्फ अटैक यानी ऐसा घातक हमला, जिसे एक आतंकी बिना किसी के सहयोग के अकेले ही अंजाम देता है। इस तरह के हमले आतंकवाद के नए चेहरे के रूप में सामने आए हैं और यह आतंकवाद-रोधी अध्ययनों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं।
चुनौतियां
अप्रत्याशित प्रकृतिः लोन वुल्फ आतंकी गतिविधियों और उनके द्वारा किए जाने वाले हमलों को अप्रत्याशित तरीके से अंजाम दिया जाता है। इसके कारण आतंकवाद-रोधी एजेंसियों, पुलिस और खुफिया संगठनों के लिए इस तरह की गतिविधियों व हमलों से निपटना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
इंटरनेट का उपयोगः कट्टरता, लोन वुल्फ आतंकवादी को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कट्टरता को ज्यादातर ऑनलाइन माध्यम से प्रचारित किया जाता है। इसके अलावा, इंटरनेट लोन वुल्फ को अपनी पहचान गुप्त बनाए रखते हुए संवाद स्थापित करने में भी सक्षम बनाता है।
लोन वुल्फ हमलों का आसानी से संचालनः लॉजिस्टिक की दृष्टि से इस तरह के हमलों का संचालन सरल होता जा रहा है।
भारत द्वारा उठाए गए कदम