इस सम्मेलन की शुरूआत पुतिन के भारत यात्र पर साल 2000 में हुई थी। रूस-भारत द्विपक्षीय संबंधों में वार्षिक शिखर बैठक अब एक स्थापित परंपरा बन गई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 6 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली का दौरा किया राष्ट्रपति पुतिन ने 2022 में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को रूस आने का निमंत्रण दिया; परन्तु यह सम्मलेन आयोजित नहीं किया जा सका।