भारत रूस संबंधों की 75वीं वर्षगांठ

2022 में भारत और रूस ने अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई अक्बतूर 2000 में ‘भारत-रूस सामरिक साझेदारी घोषणा’ पर हस्ताक्षर करने के बाद से, भारत-रूस संबंधों ने राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा संस्कृति सहित द्विपक्षीय संबंधों के लगभग सभी क्षेत्रें में सहयोग के बढ़े हुए स्तरों के साथ एक गुणात्मक रूप से नया स्वरूप देखा गया है।