कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज (Carbon Capture and Utilisation and Storage-CCUS) (IEA के अनुसार) को उन तकनीकों के समूह के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो जीवाश्म ईंधन, बिजली संयंत्रें आदि जैसे विभिन्न स्रोतों से कार्बन कैप्चर करते हैं। इसमें कैप्चर किए गए CO2 को उपयोग करने के लिये उसका पुनर्चक्रण तथा सुरक्षित और स्थायी भंडारण विकल्पों का निर्धारण किया जाता है।
CCUS का अनुप्रयोग
चुनौतियां