वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो देश में संगठित वन्यजीव अपराध से निपटने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सांविधिक बहु अनुशासनिक इकाई है।
ब्यूरो का मुख्यालय नई दिल्ली में है तथा नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई एवं जबलपुर में पांच क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 38(Z) के तहत, ब्यूरो को-
अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु संगठित वन्यजीव अपराध गतिविधियों से सम्बंधित सूचना जानकारी इकट्ठा करने;
उसका विश्लेषण करने व उसे राज्यों व अन्य प्रवर्तन एजेंसियों को प्रेषित करने;
एक केंद्रीकृत वन्यजीव अपराध डेटा बैंक स्थापित करने के लिए;
अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने के संबंध में विभिन्न एजेंसियों द्वारा समन्वित कार्यवाही करवाने;
संबंधित विदेशी व अंतरराष्ट्रीय संगठनों को वन्यजीव अपराध नियंत्रण में समन्वय व सामूहिक कार्यवाही हेतु सहायता करने;