वन्यजीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो

  • वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो देश में संगठित वन्यजीव अपराध से निपटने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सांविधिक बहु अनुशासनिक इकाई है।
  • ब्यूरो का मुख्यालय नई दिल्ली में है तथा नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई एवं जबलपुर में पांच क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
  • वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 38(Z) के तहत, ब्यूरो को-
  1. अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु संगठित वन्यजीव अपराध गतिविधियों से सम्बंधित सूचना जानकारी इकट्ठा करने;
  2. उसका विश्लेषण करने व उसे राज्यों व अन्य प्रवर्तन एजेंसियों को प्रेषित करने;
  3. एक केंद्रीकृत वन्यजीव अपराध डेटा बैंक स्थापित करने के लिए;
  4. अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने के संबंध में विभिन्न एजेंसियों द्वारा समन्वित कार्यवाही करवाने;
  5. संबंधित विदेशी व अंतरराष्ट्रीय संगठनों को वन्यजीव अपराध नियंत्रण में समन्वय व सामूहिक कार्यवाही हेतु सहायता करने;