उन्नत ज्योति बाय अफ़ोर्डेबल एलईडी फ़ॉर ऑल

भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम-उन्नत ज्योति बाय अफोर्डेबल एलईडी फॉर ऑल (उजाला) अर्थात् उन्नत ज्योति द्वारा सभी के लिए रियायती एलईडी (उजाला) की शुरुआत 30 अप्रैल, 2016 को किया गया था।

  • इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन बिजली मंत्रालय की संयुक्त उपक्रम सार्वजनिक कंपनी एनर्जी एफिशंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है।