सौभाग्य योजना (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) की शुरुआत 25 सितंबर, 2017 को की गई थी। यह विश्व की सबसे बड़ी घरेलू विद्युतीकरण योजनाओं में से एक है। सौभाग्य योजना के प्रारंभ होने के बाद से 31 मार्च, 2021 तक 2-82 करोड़ घर विद्युतीकृत हो चुके हैं।
इस योजना का लक्ष्य कनेक्टिविटी व पहुंच के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गैर-विद्युतीकृत परिवारों व शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण प्रदान करना था।