सौर पार्को और अल्ट्रा मेगा सौर विद्युत परियोजनाओं के विकास हेतु योजना

वर्ष 2014 को 20,000 मेगावाट की समग्र क्षमता के साथ सौर पार्कों और अल्ट्रा मेगा सौर विद्युत परियोजनाओं के विकास हेतु योजना आरंभ की गई, जिसे वर्ष 2021-22 तक कम से कम 50 सौर पार्कों की स्थापना करने के लिए सौर पार्क योजना की क्षमता को 20,000 मेगावाट से बढ़ाकर 40,000 मेगावाट कर दिया गया।

  • सौर पार्क सभी आवश्यक अवसंरचनाओं और सौर परियोजनाओं की स्थापना के लिए मंजूरियों के साथ विकसित भूमि का एक बड़ा हिस्सा है।
  • सौर पार्को की क्षमत सामान्यतः 500 मेगावाट और उससे अधिक होती है। तथापि गैर कृषि भूमि की कमी वाले राज्यों/संघ राज्य
  • क्षेत्रों में छोटे पार्कों (20 मेगावाट तक) पर भी विचार किया जाता है।
  • सौर पार्कों की स्थापना करने के लिए प्रति मेगावाट लगभग 4 से 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता होती है।