किसान सुरक्षा अभियान उत्थान महाभियान

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सुरक्षा अभियान उत्थान महाभियान (कुसुम) योजना शुरू की गई थी। PM-कुसुम योजना को 2019 में आरम्भ किया गया था।

  • यह योजना नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRI) द्वारा पूरे देश में सौर पंप और अन्य नए ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए शुरू की गई थी।
  • इस योजना को तीन घटकों में विभाजित किया गया है, इन घटकों के तहत वर्ष 2022 तक 30.8 गीगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस योजना से किसानों की आय बढ़ेगी तथा और कृषि क्षेत्र को सिंचाई और डी-डीजलाइज किया जायेगा तथा इससे उत्पन्न अतिरिक्त बिजली किसान बेच सकेंगे, साथ ही यह योजना
  • कृषि क्षेत्र में सब्सिडी के बोझ को कम करते हुए बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की वित्तीय स्थिति को सुधारने में सहायक होगी।