ग्राम उजाला कार्यक्रम

भारत सरकार द्वारा ग्राम उजाला कार्यक्रम (Gram UJALA Programme) की शुरुआत की गई है, जिसके तहत कार्यशील पुराने तापदीप्त बल्बों के बदले मात्र 10 रुपए में (विश्व में सबसे सस्ते) ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी बल्बों का वितरण किया जाएगा।

  • इस कार्यक्रम का प्रथम चरण बिहार के आरा जिले से शुरू किया गया है।
  • कार्यक्रम के अंतर्गत देश के अन्य 5 जिलों- आरा (बिहार), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र) और पश्चिमी गुजरात के गांवों में 15 मिलियन एलईडी बल्बों का वितरण किया गया।