सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी)

भारत में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है।

  • यह हर साल 2-9 करोड़ गर्भवती महिलाओं और 2-67 करोड़ नवजातों को लक्षित करता है। इसमें हर वर्ष 1-2 करोड़ से अधिक टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाता है।
  • टीकाकरण के विस्तारित कार्यक्रम के रूप में, 1978 में शुरु किए गए इस कार्यक्रम को 1985 में इसका वर्तमान नाम ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’ दिया गया जब इसका विस्तार शहरी क्षेत्रों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कर दिया गया।
  • वर्ष 1992 में, यह शिशु रक्षण और सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का हिस्सा बना और 1997 में यह राष्ट्रीय प्रजनन तथा शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के दायरे में आया। वर्ष 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत के बाद से, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम इसका एक अभिन्न अंग रहा है।

मानव वृद्धि हार्मोन (hGH)

  • hGH का निर्माण शरीर में होता है और यह मस्तिष्क के आधार के निकट स्थित पिटड्ढूटरी ग्रंथि द्वारा ड्डावित होता है।
  • hGH अस्थि, अंग और उपास्थि के विकास में सहायता करता है तथा क्षतिग्रस्त मांसपेशियों की मरम्मत में सहायता प्रदान करता है।
  • इस हार्माsन के उपयोग पर वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा प्रतियोगिता के दौरान और प्रतियोगिता से बाहर रहने की स्थिति में भी प्रतिबंधित किया गया है।