पूर्ण टीकाकरण के विस्तार की दर को बढ़ाने के लिए, भारत सरकार ने दिसंबर 2014 में इस उद्देश्य से मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की ताकि पूर्णटीकाकरण का विस्तार 2020 तक कम से कम 90 प्रतिशत तक हो जाए, इस लक्ष्य को अब दो वर्ष पहले 2018 तक कर दिया गया है।
मिशन इंद्रधनुष एक लक्षित प्रयास है जिसमें निम्न टीकाकरण विस्तार के इलाकों (जैसे दुर्गम क्षेत्र, खाली उप-केंद्र, टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों के प्रकोप से हाल ही में प्रभावित इलाके, प्रतिरोधी वाले इलाके आदि) पर अधिक ध्यान दिया गया।