गहन मिशन इन्द्रधनुष 2.0

गहन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की दिसम्बर, 2019 से मार्च, 2020 तक आयोजना किया गया है। पूर्णटीकाकरण कार्यक्रम (एफआईसी), वैक्सीन निवार्य रोगों तथा अन्य कारणों के बोझ के आधार पर राज्यों में (यूपी और बिहार को छोड़कर) कुल 272 जिलों की पहचान की गई है।

  • उत्तर प्रदेश और बिहार में, समवर्ती निगरानी डेटा के आधार पर उच्च प्राथमिकता वाले प्रखंडों की पहचान करने तथा टेलिशीट विश्लेषण (एफआईसी 80 प्रतिशत से कम) के लिए प्रखंडों का प्राथमिकीकरण किया गया है तथा 109 जिलों में 650 ब्लॉकों का चयन किया गया है।