यह स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है, जिसका उद्देश्य समग्र जन स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के तौर-तरीकों में व्यापक परिवर्तन लाना है।
स्वास्थ्य सेवाओं को स्वास्थ्य उप-केंद्रों तथा स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का एक नया संवर्ग बनाया गया है।
इसके तहत स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में नैदानिक परीक्षणों और दवाओं का उत्तरोतर समावेश किया गया है, जिससे और अधिक रोगों का उपचार उनके स्तर पर ही हो सके और रोगियों को परामर्श के बड़े अस्पताल में न जाना पड़े।