प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम की घोषणा वर्ष 2016-17 के केंद्रीय बजट में हुई थी।
वर्तमान में इस कार्यक्रम में पेरिटोनिअल डायलिसिस को भी शामिल कर लिया गया है, जिससे रोगियों को अपना उपचार कराने की स्वायत्तता मिलेगी तथा स्वास्थ्य सेवाओं की मांग में कमी आएगी और बुनियादी ढांचे, रखरखाव तथा स्टाफ प्रबंधन की लागत में भी कमी आएगी।
कार्यक्रम का उद्देश्यः किडनी संबंधित रोगों से ग्रस्त रोगियों को डायलिसिस की सरल तथा सहज सुविधाएं प्रदान करके उनके शरीर को स्वस्थ बनाना है। सभी जिलों में हेमोडायलिसिस केंद्रों की स्थापना करना है।