कल्पवृक्ष

कल्पवृक्ष एक गैर लाभकारी संगठन है, जो पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहा है। समूह ने 1979 में छात्रों के नेतृत्व में दिल्ली के रिज वन (Ridge Forest) को बचाने के अभियान के साथ शुरूआत की।

  • यह संगठन स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर काम करती है। सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं और दिल्ली एवं पुणे में स्थित हैं।
  • कल्पवृक्ष का मानना है कि एक देश अर्थपूर्ण रूप से तभी विकिसत हो सकता है, जब पारिस्थितिकीय निरंतरता तथा सामाजिक साम्यता को सुनिश्चित किया जाए।