यह राजस्थान में स्थित एक गैर-सरकारी संगठन है। जयपुर में 1975 में स्थापित, तरुण भारत संघ की स्थापना राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और छात्रों के एक समूह ने की थी।
प्रमुख कार्यः तरुण भारत संघ सतत विकास उपायों के माध्यम से देश के एक निराधार वर्ग के जीवन में गरिमा और समृद्धि लाने की कोशिश करता है।