टेरी (TERI)

ऊर्जा और संसाधन संस्थान (The Energy and Resources Institute- TERI) नई दिल्ली स्थित शोध संस्थान है; जो ऊर्जा, पर्यावरण और सतत् विकास के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करता है।

  • 1974 में स्थापित यह संस्थान पहले ‘टाटा एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट’ (Tata Energy and Research Institute) के नाम से जाना जाता था।

प्रमुख लक्ष्यः पृथ्वी के संसाधनों के संरक्षण और कुशल उपयोग और अपशिष्ट को कम करने तथा पुनः उपयोग करने के अभिनव तरीकों के माध्यम से एक स्वच्छ एवं सतत भविष्य की ओर अग्रसर होना।

लक्ष्य

  • सभी के लिए स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच को बेहतर करना।
  • वैश्विक रूप से नवीकरणीय ऊर्जा पथ की ओर बढ़ने में सहायता करना।
  • जल-संभर प्रबंधन (Watershed Management) सहित जल संरक्षण, पानी के उपयोग और पहुंच को बेहतर बनाना।
  • हरी इमारतों (Green Buildings) और ठोस अपशिष्ट, सीवेज, स्वच्छता एवं वायु गुणवत्ता के प्रबंधन के माध्यम से पर्यावरणीय रूप से सतत शहरों की योजना तथा प्रबंधन को सक्षम बनाना।
  • चक्रवात, जल विज्ञान (Hydrology) और तापमान में भिन्नता के कारण जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों के प्रति लचीलापन बनाना।