ऊर्जा और संसाधन संस्थान (The Energy and Resources Institute- TERI) नई दिल्ली स्थित शोध संस्थान है; जो ऊर्जा, पर्यावरण और सतत् विकास के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करता है।
प्रमुख लक्ष्यः पृथ्वी के संसाधनों के संरक्षण और कुशल उपयोग और अपशिष्ट को कम करने तथा पुनः उपयोग करने के अभिनव तरीकों के माध्यम से एक स्वच्छ एवं सतत भविष्य की ओर अग्रसर होना।
लक्ष्य