नेचर कंजर्वेशन फ़ाउंडेशन (NCF)

यह एक गैर-सरकारी वन्यजीव संरक्षण और अनुसंधान संगठन है, जो मैसूर, कर्नाटक में स्थित है। संगठन की स्थापना 1996 में हुई थी।

  • यह संगठन भारत में वन्यजीव संरक्षण के लिए विज्ञान के उपयोग को बढ़ावा प्रदान करता है।
  • यह संगठन वन्यजीव पर्यावासों की एक श्रृंखला में प्रवाल भित्ति और उष्णकटिबंधीय वर्षावन से लेकर हिमालय के ऊंचे पहाड़ों तक कार्य करता है।