सेंटर फ़ॉर साइंस एंड एनवायरमेंट

यह एक सार्वजनिक रुचि अनुसंधान और वकालत (Public Interest Research and Advocacy) का गैर-लाभकारी संगठन है। यह नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान में CSE की निदेशक सुनीता नारायण हैं।

  • 1980 में स्थापित CSE भारत में पर्यावरण-विकास के मुद्दों पर एक थिंक टैंक के रूप में काम करता है।
  • यह खराब नियोजन और नीतिगत परिवर्तनों के लिए वकालत और पहले से मौजूद नीतियों के बेहतर कार्यान्वयन के लिए काम करता है।