यह एक सार्वजनिक रुचि अनुसंधान और वकालत (Public Interest Research and Advocacy) का गैर-लाभकारी संगठन है। यह नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान में CSE की निदेशक सुनीता नारायण हैं।
1980 में स्थापित CSE भारत में पर्यावरण-विकास के मुद्दों पर एक थिंक टैंक के रूप में काम करता है।
यह खराब नियोजन और नीतिगत परिवर्तनों के लिए वकालत और पहले से मौजूद नीतियों के बेहतर कार्यान्वयन के लिए काम करता है।