सेंटर फ़ॉर वाइल्डलाइफ़ स्टडीज (CWS)

यह बेंगलुरु में स्थित एक गैर-लाभकारी ट्रस्ट है। इसकी स्थापना 1984 में की गई थी।

  • CWS वन्यजीव अनुसंधान, नीति, शिक्षा और स्व-स्थाने संरक्षण (in-situ conservation) के क्षेत्र में उत्कृष्टता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त केंद्र है।