‘किफ़ायती परिवहन के लिये टिकाऊ विकल्प’ या ‘सतत’ (SATAT) योजना
इस योजना को 2018 में देश के विभिन्न अपशिष्ट बायोमास स्रोतों से ‘संपीड़ित जैव-गैस’ (Compressed Bio-Gsa-CBG) उत्पादन के लिये एक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने हेतु इस योजना को आरम्भ किया गया था।
सतत (SATAT) नामक इस पहल का उद्देश्य किफायती परिवहन के लिये सतत विकल्प प्रदान करना है, जो वाहन-उपयोगकर्त्ताओं के साथ-साथ किसानों और उद्यमियों दोनों को लाभान्वित करेगा।