‘किफ़ायती परिवहन के लिये टिकाऊ विकल्प’ या ‘सतत’ (SATAT) योजना

इस योजना को 2018 में देश के विभिन्न अपशिष्ट बायोमास स्रोतों से ‘संपीड़ित जैव-गैस’ (Compressed Bio-Gsa-CBG) उत्पादन के लिये एक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने हेतु इस योजना को आरम्भ किया गया था।

  • सतत (SATAT) नामक इस पहल का उद्देश्य किफायती परिवहन के लिये सतत विकल्प प्रदान करना है, जो वाहन-उपयोगकर्त्ताओं के साथ-साथ किसानों और उद्यमियों दोनों को लाभान्वित करेगा।