केंद्रीय इस्पात मंत्रालय द्वारा इस्पात/स्टील स्क्रैप पुनर्चक्रण नीति (ैजममस ैबतंच त्मबलबसपदह च्वसपबल) लागू किया गया है जिसका उदेश्य स्क्रैप के आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए इस नीति में लौह स्क्रैप के लिए एक पर्यावरणीय अनुकूल प्रबंधन प्रणाली स्थापित करना है।
उद्देश्यः इस्पात क्षेत्र में पुनर्चक्रण पर आधारित चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना।