सिल्वरलाइन परियोजना एक सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना है। इसमें केरल के उत्तरी और दक्षिणी छोर के बीच 200 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की परिकल्पना की गई है। यह प्रस्तावित रेल-लिंक लगभग 529-45 किलोमीटर का है और तिरुवनंतपुरम को कासरगोड से जोड़ेगा।