महाबाहु-ब्रह्मपुत्र कार्यक्रम

इस कार्यक्रम का आरम्भ असम में किया गया है, जिसका उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में निर्बाध संपर्क स्थापित करना है तथा ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए विभिन्न विकास गतिविधियां शामिल करना।

  • इससे बंदरगाह संबंधी विकास के माध्यम से ब्रह्मपुत्र के पानी से पानी की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
  • महाबाहु-ब्रह्मपुत्र के अंतर्गत नीमाटी-मजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी- दक्षिण गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगिमारी के बीच रो-पैक्स पोत संचालन किया जायेगा।
  • रो-पैक्स (रोल ऑन/रोल ऑफ) सेवाओं से तटों के बीच संपर्क प्रदान करके यात्रा के समय को कम करने में मदद मिलेगी और सड़क मार्ग से यात्रा की दूरी कम हो सकेगी।
  • यह टर्मिनल कोलकाता और हल्दिया की ओर सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर यातायात को कम करने में मदद करेगा।
  • यह विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों जैसे मेघालय और त्रिपुरा और भूटान और बांग्लादेश के लिए बाढ़ के मौसम के दौरान भी कार्गो के निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा।
  • महाबाहु-ब्रह्मपुत्र के अतिरिक्त धुबरी फूलबाड़ी पुल और मजुली पुल के शिलान्यास भी किया जाना है।