सागरमाला कार्यक्रम भारत के 7,500 किलोमीटर लंबी तटरेखा, 14,500 किलोमीटर लंबी संभावित नौगम्य जलमार्ग तथा प्रमुख समुद्री व्यापार मार्गों पर स्थित सामरिक स्थानों का लाभ उठाकर देश में बंदरगाह आधारित विकास को बढ़ावा देने के लिए बंदरगाह, नौवहन तथा जलमार्ग मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम है।