इस्टर्न पेरिफ़ेरल कॉरिडोर

कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे को फ्ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे म्ेंजमतद च्मतपचीमतंस म्गचतमेेूंलदृम्च्म्य् कहा जाता है। यह 135 किमी लंबा, 6-लेन चौड़ा एक्सप्रेस-वे है जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।

  • यह सोनीपत के कुंडली में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से शुरू होता है और उत्तर प्रदेश में बागपत, गाजियाबाद और नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद जिले से होकर गुजरता है।
  • यह अंत में पलवल में धोलागढ़ के पास वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है। मार्च 2006 में, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को नेशनल एक्सप्रेस-वे 2 (छम्-2) के रूप में घोषित किया गया था।