सिल्क फ़ाइब्रोइन-आधारित हाइड्रोजेल विकसित

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत बेंगलुरू के एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मधुमेह रोगियों हेतु सिल्क फाइब्रोइन-आधारित हाइड्रोजेल विकसित किया है।

मुख्य बिन्दुः वैज्ञानिकों ने मधुमेह के रोगियों में इंसुलिन के लिए इंजेक्शन देने के लिए सिल्क फाइब्रोइन आधारित हाइड्रोजेल विकसित किया है।

  • यह हाइड्रोजेल में मधुमेह रोगियों में इंसुलिन वितरण के लिए इंजेक्शन देने हेतु विकसित किया गया है।
  • जेएनसीएएसआर की अनुसंधान टीम ने जैव फाइबोमोटोपेबल एडिटिव्स का उपयोग करके सिल्क फाइब्रोइन (एसएफ) नामक इस सूत्र का विकास किया है, साथ ही एक ऐसा इंजेक्शन एसएफ हाइड्रोजेल तैयार किया है जो मधुमेह के रोगियों में इंसुलिन वितरण को आसान बना सकता है।

लाभ

इंजेक्टेबल एसएफ हाइड्रोजेल (Injectable SF hydrogel- iSFH) से तैयार यह इंजेक्शन मधुमेह के रोगियों में इंसुलिन वितरण को आसान बना सकता है।

  • वर्तमान में इसका सफल परीक्षण चूहों में सक्रिय इंसुलिन के वितरण कर किया गया है, जिसका परिणाम एसीएस एप्लाइड बायोमटेरियल पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। आईएसएफएच ने चूहों में सक्रिय इंसुलिन के वितरण का सफल प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के परिणाम एसीएस एप्लाइड बायो मटेरियल पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।
  • जेएनसीएएसआर वैज्ञानिकों के अनुसार मधुमेह वाले चूहों में त्वचा के नीचे आईएसएफएच (iSFH) युक्त इंसुलिन के इंजेक्शन ने त्वचा के नीचे सक्रिय डिपो का गठन किया, जिसमें से इंसुलिन धीरे-धीरे बाहर निकलता है।
  • यह 4 दिनों की लम्बी अवधि के लिए शारीरिक ग्लूकोज होमियोस्टेसिस को बहाल रखता है। इसमें रक्त में इंसुलिन की उच्च एकाग्रता के बढ़ने से रक्त शर्करा के अचानक कम होने का कोई जोखिम नहीं होता है।

फ़ाइब्रोइन

  • फाइब्रोइन एक रेशेदार और अघुलनशील प्रोटीन है जो रेशम के मूल को बनाता है; ज्ञात हो कि कच्चे रेशम में दो प्रोटीन होते हैं जिन्हें सेरिसिन (Sericin) एवं फाइब्रोइन (Fibroin) कहा जाता है।
  • रेशेदार प्रोटीन-आधारित बायोमैटिरियल्स (रेशम, केरातिन, इलास्टिन, और रेजिन प्रोटीन) ऊतक उत्थान और मरम्मत का कार्य करते है जबकि सेरिसिन एक गोंद जैसा प्रोटीन होता है जो तंतुओं को लगातार चिपचिपी परतों से ढंकता है जो कोकून के निर्माण में मदद करता है।