विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत बेंगलुरू के एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मधुमेह रोगियों हेतु सिल्क फाइब्रोइन-आधारित हाइड्रोजेल विकसित किया है।
मुख्य बिन्दुः वैज्ञानिकों ने मधुमेह के रोगियों में इंसुलिन के लिए इंजेक्शन देने के लिए सिल्क फाइब्रोइन आधारित हाइड्रोजेल विकसित किया है।
लाभ
इंजेक्टेबल एसएफ हाइड्रोजेल (Injectable SF hydrogel- iSFH) से तैयार यह इंजेक्शन मधुमेह के रोगियों में इंसुलिन वितरण को आसान बना सकता है।
फ़ाइब्रोइन
|