दिसम्बर, 2021 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology) ने देश का पहला ‘वन हेल्थ कंसोर्टियम’ (One Health consortium) लॉन्च किया।
मुख्य बिंदुः वन हेल्थ सहायता संघ में नेशनल इंस्टीटड्ढूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी के अतिरिक्त एम्स (दिल्ली), एम्स (जोधपुर), भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (बरेली) आदि संस्थान शामिल हैं।