जैव प्रौद्योगिकी विभाग के ‘सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म्स’ (C-CAMP) ने भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) की समस्या के समाधान के लिए हाल ही में एक वैश्विक सहयोगी मंच-‘इंडिया एएमआर इनोवेशन हब’ (India AMR Innovation Hub-IAIH) शुरू किया।
मुख्य बिंदुः नया प्लेटफॉर्म मानव-पशु इंटरफेस (human-animal interface) और उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (neglected tropical diseases) पर ध्यान केंद्रित करेगा।
रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR)
|