सम्पूर्ण देश में ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-प्प्प् (PMळैल्-प्प्प्) के शुभारंभ को मंजूरी दी है।
वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक की परियोजना अवधि वाली इस योजना में रिहायशी क्षेत्रों को ग्रामीण कृषि बाजारों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा अस्पतालों से जोड़ने वाली प्रमुख ग्रामीण सम्पर्क सड़कें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
पीएमजीएसवाई का शुभारंभ 25 दिसम्बर, 2000 को किया गया था। इसका उद्देश्य निर्दिष्ट जनसंख्या आकार की सड़क कनेक्टिविटी से असंबद्ध बस्तियों (मैदानी क्षेत्र में 500 से अधिक जनसंख्या वाली तथा पूर्वोत्तर, पर्वतीय, जनजातीय क्षेत्र में 250 से अधिक जनसंख्या वाली बस्तियां) के लिए सभी मौसम के अनुकूल सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करना था।