राष्ट्रीय हरित कोर

राष्ट्रीय हरित कोर वर्ष 2001-02 में पर्यावरण जागरुकता पैदा करने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय संरक्षण और सतत विकास के लिए काम कर रहे युवा बच्चों का संवर्ग (Cadre) निर्माण करना है।

  • पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे पर्यावरण और वन मंत्रालय, राज्य सरकार की एजेंसियों, समर्पित गैर सरकारी संगठनों के बीच अद्वितीय साझेदारी ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया है।
  • यह स्कूलों में स्थापित ईको-क्लबों के माध्यम से संचालित होता है।
  • यह कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों को गहन क्षेत्र के अनुभवों के बारे में बताता है और अपने विचारों को रचनात्मक कार्यवाही में बदलने का अवसर प्रदान करता है।