राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम)

15 अगस्त, 2020 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छह संघ राज्य क्षेत्रों में प्रायोगिक आधार पर राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ किया गया।

  • भारत में नई डिजिटल स्वास्थ्य अवसंरचना के सृजन का आधार राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 रही है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में एक नए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य प्राधिकरण की स्थापना का प्रस्ताव शामिल है। इसके साथ ही इसमें एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्रणाली विकसित करने के उद्देश्य से डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण की परिकल्पना की गई है।

एनडीएचएम की विशेषताएँ: यह एक स्वैच्छिक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है, जो डॉक्टरों, अस्पतालों, नागरिकों आदि जैसे हितदारकों को एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य अवसंरचना से जोड़कर उनके मध्य वि/मान अंतरालों को कम करेगा।

  • इसका लक्ष्य एक राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है, जो कुशल, सुलभ, समावेशी, किफायती, समय पर और सुरक्षित तरीके से सार्वभौमिक स्वस्थ्य कवरेज का समर्थन करता हो।
  • प्रारंभ में यह योजना चंडीगढ़, लद्दाख, दादर और नगर हवेली एवं दमन और द्वीप, पांडिचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप राज्य क्षेत्रों में कार्यान्वित की जाएगी।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संलग्न कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की अभिकल्पना, निर्माण, रोल-आउट तथा कार्यान्वयन किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिसूचित इंडिया इंटरप्राइज आर्किटेक्चर फ्रेमवर्क के अंगीकरण के साथ विकसित किया जाएगा।