राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य की रूपरेखा (एनडीएचबी)

एनडीएचबी भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जाने वाले डिजिटल कार्यकलाप के लिए एक संरचनात्मक फ्रेमवर्क है, जिसे अक्टूबर 2019 में जारी किया गया था।

एनडीएचबी का दृष्टिकोणः ऐसी राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पर्यावरणीय प्रणाली का सृजन करना, जो कुशल, वहनीय, समावेशी, किफायती, सामायिक और सुरक्षित रीति से व्यापक डेटा, सूचना और अवसंरचनात्मक सेवाओं के माध्यम से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज में सहयोगी रहे और मुक्त, अंतर संचालनीय, मानक आधारित डिजीटल प्रणालियों का वाहक हो और साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित वैयक्तिक सूचना की सुरक्षा, गोपनीयता और निजता सुनिश्चित करे।