‘पादप परिचय’ के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद योजना ने 1946 में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के तत्कालीन वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्य करना शुरू किया।
प्रमुख कार्यः कृषि-बागवानी फसल के पादप आनुवंशिक और जीनोमिक संसाधनों के सतत् उपयोग का प्रबंधन और उससे संबंधित अनुसंधान करना।