ग्रीन फि़ल्ड राजमार्ग परियोजना

केंद्रीय सड़क-परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा देशभर में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा सकेगा। इसका उद्देश्य समुदाय, किसानों, निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों और सरकारी संस्थानों की भागीदारी के साथ राजमार्ग गलियारों की हरियाली को बढ़ावा देना है।

  • ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे वो एक्सप्रेसवे होते हैं जो हरे-भरे इलाकों से निकाले जाते हैं। इन्हें ‘ग्रीन कॉरिडोर’ भी कहा जाता है। जिसमें किसी पूर्व कार्य/परियोजना का अनुसरण नहीं किया जाता है। अवसंरचना में अप्रयुक्त भूमि पर तैयार की जाने वाली परियोजनाएं जिनमें मौजूदा संरचना को फिर से तैयार करने या ध्वस्त करने की आवश्यकता नहीं होती है, उन्हें ‘ग्रीन फील्ड परियोजना’ कहा जाता है।
  • भारतमाला परियोजना के तहत कुल 22 ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स शामिल है जिनमें से 5 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे और 17 एक्सप्रेस कंट्रोल्ड ग्रीन्डफील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, जो 8000 किलोमीटर लंबे हैं। इन्हें 2025 तक पूरा करने की लक्ष्य रखा गया है