फ्रेट स्मार्ट सिटी योजना

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की लॉजिस्टिक डिवीजन ने फ्रेट स्मार्ट सिटी (थ्तमपहीज ेउंतज बपजल) योजना का आरम्भ किया है।

  • प्रारंभ में 10 शहरों को फ्रेट स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा तथा अगले चरण में 75 शहरों तक विस्तारित करने की योजना है, जिसमें सभी राज्यों की राजधानियों और दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर शामिल होंगे।
  • इसके तहत शहर स्तर पर लॉजिस्टिक्स समितियों का गठन किया जायेगा। फ्रेट सेंटर, रात के समय डिलीवरी, ट्रक रूट, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को विकिसित किया जायेगा।
  • इस योजना को आरम्भ करने का कारण यह है कि वर्तमान में भारतीय शहरों में ‘अंतिम चरण में माल ढुलाई गतिविधियों’ (थ्पदंस-उपसम तिमपहीज उवअमउमदज) की लागत भारत की बढ़ती ई-कॉमर्स आपूर्ति श्रृंखला की कुल लागत का 50% है। शहरी माल ढुलाई की मांग अगले 10 वर्षों में 140 प्रतिशत बढ़ने की संभावना।