फ़ेम इंडिया योजना

बड़े उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने वर्ष 2015 में इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड (संकर) वाहनों सहित पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उत्पादन और संवर्धन को प्रोत्साहित करने के लिए फेम (FAME-Faster Adoption and Manufacture of Hybrid and Electric Vehicles) इंडिया योजना की शुरुआत की थी।

  • इस योजना के तहत दो पहिया, तीन पहिया, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार तथा इलेक्ट्रिक बस जैसे वाहनों की खरीद पर सब्सिडी का प्रावधान है। इसमें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड (संकर) तकनीकी जैसे- हल्के हाइब्रिड (Mild Hybrid ), मजबूत हाइब्रिड (Strong Hybrid ), प्लग इन हाइब्रिड (Plug in Hybrid) और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल है।