स्वास्थ्य डेटा प्रबंधान नीति का मसौदा

अगस्त 2020 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन नीति का मसौदा जारी किया था, जिसे 14 दिसंबर, 2020 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्रदान की गई।

  • यह नीति ‘राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी’ तंत्र में एक मार्गदर्शन दस्तावेज के रूप में कार्य करती है तथा डेटा संबंधी निजता के संरक्षण के लिए न्यूनतम मानदंड निर्धारित करती है।

प्रबंधन नीति का उद्देश्यः डिजिटल वैयक्तिक स्वास्थ्य डेटा की सुरक्षा करना तथा डेटा की निजता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना।

  • डेटा की गोपनीयता और उसकी सुरक्षा के संबंध में जागरुकता प्रदान करना। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र का मूल्यांकन करने के लिये आवश्यक संस्थागत तंत्र स्थापित करना।
  • भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र में वि/मान सूचना प्रणाली का लाभ उठाना।