अगस्त 2020 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन नीति का मसौदा जारी किया था, जिसे 14 दिसंबर, 2020 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्रदान की गई।
प्रबंधन नीति का उद्देश्यः डिजिटल वैयक्तिक स्वास्थ्य डेटा की सुरक्षा करना तथा डेटा की निजता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना।