अप्रैल 2019 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) पुणे के शोधकर्ताओं ने आणविक मॉडलिंग दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए, निपाह वायरस के लिए दवा लक्ष्यों (drug targets) की पहचान की है। शोधकर्ताओं ने निपाह वायरस के प्रोटीन के खिलाफ, 4 रुकावट डालने वाले पेप्टाइड और 146 छोटे अणु इन्हिबटर की पहचान की है। अवरोधकों (इन्हिबटर) में निपाह वायरस के अलग-अलग नस्लों के द्वारा पहुंचाए जाने वाले नुकसान को रोकने की ताकत होती है।
निपाह वायरस
|