30 जनवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना वायरस को वैश्विक आपदा घोषित किया है, 7 जनवरी, 2020 को चीन द्वारा इसे 2019 - नावेल कोरोना वायरस (2019 - nCoV) नाम दिया गया। यह वायरस आम तौर पर श्वसन तंत्र की बीमारी उत्पन्न करता है। कोरोना वायरस के लक्षणों में नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द और बुखार भी शामिल है, जो कुछ दिनों तक रह सकता है।
कोरोना वायरस से बचाव
न तो कोरोना वायरस (CoV) की कोई वैक्सीन बनी है और न ही 2019-nCoV की। इससे सावधानी बरत कर बचा जा सकता है। संक्रमित बीमार, जुकाम, निमोनिया से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। मास्क पहनें। अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं। हाथों को बार-बार अच्छे से साबुन से धोएं।