सिंगापुर में मंकीपॉक्स का संक्रमण

28 अप्रैल, 2019 को सिंगापुर में एक नाइजीरियाई व्यक्ति में मंकीपॉक्स संक्रमण देखा गया है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार अफ्रीका के बाहर, मानव मंकीपॉक्स संक्रमण इससे पूर्व केवल अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल में ही दर्ज किया गया है। मंकीपॉक्स एक विषाणुजनित जूनॉटिक वायरल बीमारी (Zoonotic Viral Disesae) है, जिसका आशय है कि यह जंतुओं में उत्पन्न होती है तथा जंतुओं से मानव में प्रसारित होती है।

मंकीपॉक्स

  • इस संक्रमण को पहली बार वर्ष 1958 में प्रयोगशाला के बंदरों में खोजा गया था, इसी कारण से इस संक्रामक रोग को मंकीपॉक्स कहा जाता है।
  • मंकीपॉक्स, मध्य एवं पश्चिमी अफ्रीका के कुछ हिस्सों का स्थानिक संक्रमण है, जिसके लक्षणों में आघात, बुखार, मांसपेशियों में दर्द और ठंड लगना शामिल है।
  • इस संक्रमण का उद्भवन काल (Incubation Period) यानी संक्रमण से लक्षणों की शुरुआत तक का समय आमतौर पर 6 से 16 दिनों तक का होता है।
  • मंकीपॉक्स वायरस, मनुष्यों में होने वाले चेचक (smallpox) वायरस के समान है; हालांकि चेचक की तुलना में मंकीपॉक्स कम खतरनाक है।