28 अप्रैल, 2019 को सिंगापुर में एक नाइजीरियाई व्यक्ति में मंकीपॉक्स संक्रमण देखा गया है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार अफ्रीका के बाहर, मानव मंकीपॉक्स संक्रमण इससे पूर्व केवल अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल में ही दर्ज किया गया है। मंकीपॉक्स एक विषाणुजनित जूनॉटिक वायरल बीमारी (Zoonotic Viral Disesae) है, जिसका आशय है कि यह जंतुओं में उत्पन्न होती है तथा जंतुओं से मानव में प्रसारित होती है।
मंकीपॉक्स
|