यह योजना नवम्बर 2017 में संशोधित कर प्रारम्भ किया गया। इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को उच्चतर शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता के रूप में एकीकृत पांच साल तक अध्येतावृत्ति (Fellowship) प्रदान करना है।
इसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त सभी विश्वविद्यालय / संस्थान शामिल हैं तथा योजना का कार्यान्वयन अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के माध्यम से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है।