राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) को भारत सरकार के आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय (MHUPA) द्वारा 2013 में मौजूदा स्वर्ण जयंती शहर रोजगार योजना (SJSRY) के स्थान पर शुरू किया गया था।
उद्देश्यः मिशन का लक्ष्य शहरी बेघरों को चरणबद्ध तरीके से,जरूरी सेवाओं से युक्त आश्रय मुहैया कराना है। इसके अतिरिक्त, मिशन में शहरी पथ विक्रेताओं के आजीविका संबंधी मामलों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।